लूटपाट करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

लूटपाट करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। बंधन बैंककर्मी के साथ हुई हजारों रूपयें की लूट की वारदात रैकी कर अंजाम दी गई थी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार करते कई मामलों के अनावरण का दावा किया है।

पुलिस लाइन के सभागार में शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गत 29 दिसंबर को चरथावल से गांव चैकडा जाने वाले मार्ग पर बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारी भोपा थाना क्षेत्र के गांव गढवाडा निवासी वतन शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा को तमंचों से आतंकित कर के कलेक्शन कर इकटठा किये गये 59 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी का फोन लूट लिया था।


इसके अलावा 11 नवंबर को अजय कुमार पुत्र रामनिवास निवासी ज्ञानामाजरा थाना चरथावल की मोटरसाइकिल पर रखे बैग से 29480 रुपये व एक टैबलेट सैमसंग कंपनी का अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। दोनों के संबंध में थाना चरथावल पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी थी। दोनों मामलों के खुलासे के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशों पर कई टीमों का गठन किया गया था। थाना चरथावल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिरालसी चैकी पर चैकिंग अभियान चलाने के दौरान 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपने नाम गांव बिरालसी निवासी कुलदीप वर्मा पुत्र राधेश्याम, गौरव पुत्र जयवीर सिंह एवं अंकुश पुत्र राजेंद्र पुंडीर गांव दूधली निवासी मनीष पुत्र चंद्रहास बताये हैं।


पुलिस के हत्थे चढे चारों ही बदमाश थाना चरथावल क्षेत्र के निवासी हैं। पकड़े गए अभियुक्तों को थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो बदमाशो ने चोरी व लूट की वारदात करना कबूल की। पुलिस टीम ने चारों बदमाशो से अलग-अलग मामलों में लूटे गए 36800 व 9200 रुपये, 2 अदद तमंचे 315 बोर मय 5 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस, 1 अदद चाकू, अलग-अलग कंपनी के, 2 स्पलैंडर बाईक के अलावा एक एच एफ डीलक्स बाईक बिना नंबर की बरामद की गई है। इस अभियोग के सफल अनावरण पर उच्चाधिकारियों के द्वारा चरथावल थाना इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व उनकी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की धोषणा की गई है।



epmty
epmty
Top