मिली मंजिलः पुलिस चौकी पर प्रेमी युगल ने एक-दूसरे को पहनाई वरमाला

मिली मंजिलः पुलिस चौकी पर प्रेमी युगल ने एक-दूसरे को पहनाई वरमाला

मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र में प्रेमी युगल को अपने प्यार की मंजिल बिरालसी पुलिस चौकी पर मिली। चौकी पर ही दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी की। परिजनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। पुलिस व ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप के बाद प्रेमी युगल के परिजनों ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी, जिसके बाद धूमधाम से शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव ज्ञाना माजरा निवासी प्रीति का बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बिटावदा निवासी रवि पुत्र कृष्णपाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही अपने-अपने परिवारों के साथ पंजाब स्थित एक भट्टे पर कार्य करते थे, जहां दोनों में प्यार हो गया। युवती के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो वे इस रिश्ते को तैयार नहीं हुए और प्रीति को लेकर वापिस अपने गांव आ गये। घर आने के बाद भी दोनों के बीच बातचीत का दौर जारी रहा। प्रीति का कहना था कि वह रवि से ही शादी करेगी।


इसी बात को लेकर उसकी परिजनों से आज कहासुनी हो गई। परिजनों की डांट से आजिज प्रीति घर से निकल गई। जब वह बिरालसी चौकी के पास पहुंची, तो अकेली युवती को अल सुबह घूमते देखकर चौकी इंचार्ज आनंद पोसवाल ने उससे पूछताछ की। प्रीति ने सारी बातें पुलिस को बता दीं। प्रीति ने बताया कि वह बालिग है और रवि से शादी करना चाहती है। इस पर पुलिस ने ग्राम प्रधान को बुलाकर पूरा मामला बताया। वहीं जानकारी पाकर रवि भी चौकी पर पहुंच गया। पुलिस ने प्रेमी युगल के परिजनों को भी चौकी पर बुलवा लिया। प्रेमी युगल परिजनों के सामने भी शादी की जिद पर अड़ा रहा। बालिग होने के चलते पुलिस व ग्राम प्रधान ने भी परिजनों को उनकी शादी कराने की सलाह दी। काफी देर विचार-विमर्श करने के बाद दोनों के ही परिजन शादी के लिए तैयार हो गये। ग्राम प्रधान ज्ञाना माजरा कंवर पाल व चौकी इंचार्ज आनन्द पौसवाल की मौजूदगी में चौकी में ही विवाह के लिए तैयारियां की गई और प्रेमी युगल एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर दम्पत्ति बन गये। परिजनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। चौकी में हुई शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

Next Story
epmty
epmty
Top