पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन का कोरोना से निधन
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत की लगभग 62 वर्षीय पूर्व चेयरमैन का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है। शहर और जनपद के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्व चेयरमैन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।
बुधवार की सुबह एक और प्रतिष्ठित व्यक्ति की कोरोना के संक्रमण से मौत हो जाने की खबर लेकर आई। जिला पंचायत की पूर्व चेयरमैन सुदेशा मलिक पत्नी पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन तरसपाल मलिक की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बीते दिन की देर शाम मौत हो गई। दिवंगत हुई पूर्व चेयरमैन को लगभग 15 दिन पूर्व कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था। जिसके चलते उन्हें मेरठ के कैलाश हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हालांकि मौजूदा समय में उनकी कोरोना वायरस की रिर्पोट नेगेटिव आ रही थी। लेकिन उन्हे चढा बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा था। लगभग 62 वर्षीय पूर्व चेयरमैन डायबिटीज की बीमारी से भी ग्रस्त थी। अचानक बीते दिन की देर शाम उनका निधन हो गया। पूर्व चेयरमैन सुदेशा मलिक का शहर के सर्कुलर रोड स्थित जाट कॉलोनी में भी निवास है। उनकी गिनती बहुत ही मिलनसार और सुघड महिलाओं में होती थी। शामली जनपद के अलग बन जाने के बाद वह सुन्ना गांव में रह रही थी। बड़े बगड़िया और सोने की ईंट वालों के नाम से बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार की सदस्य पूर्व चेयरमैन सुदेशा मलिक के निधन पर शहर और जनपद के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हे अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है और परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके पति पूर्व चेयरमैन तरसपाल मलिक एवं पूरे परिवार, इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।