हमारे लिए नायक और प्रेरणास्रोत है पूर्व पीएम-अंजू

हमारे लिए नायक और प्रेरणास्रोत है पूर्व पीएम-अंजू

मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चैधरी चरण सिंह की 118 वीं जयंती पर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने पालिका सभासदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पालिका में स्थित उनकी मूर्ति पर नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए।

बुधवार को किसान दिवस के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री चै.चरणसिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि चैधरी साहब का जीवन हमारे लिए एक प्रेरणा है। वह सचमुच में एक जननायक थे। प्रधानमंत्री रहते हुए भी उन्होंने बहुत ही सरल सादी जिंदगी व्यतीत की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उनका विशेष लगाव रहा है।


हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हम उसी क्षेत्र से आते हैं। इस अवसर पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के अलावा अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, टी एस आरडी पौडवाल, सभासद मनोज वर्मा, सचिन कुमार, राजीव शर्मा, नरेश खटीक, ओ एस पूरन चंद पाल, लिपिक मैनपाल सिंह, गोपीचंद, विकास कुमार, तनवीर आलम, सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चमन लाल एवं उनकी पूरी टीम के अतिरिक्त स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं नगर पालिका से संबंधित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Next Story
epmty
epmty
Top