जीरो ड्रग्स अभियान-6 लाख के गांजे के साथ पांच गिरफ्तार

जीरो ड्रग्स अभियान-6 लाख के गांजे के साथ पांच गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। चेक पोस्ट पर अभियान चला रही पुलिस ने वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान जनपद के टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर समेत 5 तस्करों को 6 लाख रूपये की कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बदमाशों के कब्जे से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर की करोड़ों की संपत्ति पुलिस द्वारा हाल ही में सीज की गई थी।

सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद की थाना जानसठ कोतवाली पुलिस क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था के मद्देनजर पानीपत-खटीमा राजमार्ग स्थित सालारपुर चैकी पर चैकिंग अभियान चलाते हुए आते जाते वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान आई होंडा सिटी कार के साथ 10 टायरा कैंटर को भी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के लिए रोका गया। दोनों वाहनों की छानबीन में 80 किलो गांजे की एक बड़ी खेप बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रूपये आंकी गई है।


उन्होंने बताया कि होंडा सिटी कार और दस टायरा कैंटर में सवार जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव उत्तरी घटायन निवासी राकेश पुत्र जसपाल व संदीप कुमार पुत्र रविंद्र, जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के गांव कुरमाली निवासी विनय शर्मा पुत्र संतोष शर्मा, मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम गांव का डाबका निवासी बंटी पाल पुत्र बाबूराम व सुमित पुत्र धर्मपाल को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 315 बोर के 4 तमंचे मय जिंदा कारतूस के बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए गांजा तस्कर 80 किलो गांजे की खेप लेकर तस्करी के लिए जा रहे थे। गिरफ्तार किया गया तस्करों का सरगना जनपद का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर और अवैध शराब माफिया है, जो गैर प्रांतों से मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की घटनाओं में संलिप्त है। उन्होंने बताया कि आरोपी राकेश घटायन के विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा गाजियाबाद, मेरठ और चंडीगढ़ आदि में लगभग 3 दर्जन से भी अधिक हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर और अवैध शराब आदि संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। गौरतलब है कि शातिर तस्कर और जिले के टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर राकेश घटायन के खिलाफ पूर्व में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए इसके द्वारा अपराध करके अर्जित भू-संपत्ति जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है व चार वाहन जिसमें दो ट्रक व 2 कार के जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है। एसएसपी ने टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए प्रशंसा की है।

Next Story
epmty
epmty
Top