पुलिस का खौफ-थानेदार की कार्यशैली से थर्राकर बदमाश ने की गुनाहों से तौबा

पुलिस का खौफ-थानेदार की कार्यशैली से थर्राकर बदमाश ने की गुनाहों से तौबा

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही पुलिस का खौफ बदमाशों के सिर चढ़कर बोल रहा है। शाहपुर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी की तेजतर्रार कार्यशैली से थर्राकर बदमाश ने थाने पहुंचकर पुलिस के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगी और गुनाहों से तौबा की।


शनिवार को जनपद के थाना शाहपुर का हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप टेन अपराधी गांव निरमानी निवासी फारुख उर्फ टोनी थाने पहुंचा और थाना प्रभारी संजीव कुमार के सामने हाथ जोड़कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं थाने में आत्मसमर्पण करने के बाद उसने हाथ जोड़कर पुलिस से अब तक किये अपने गुनाहों के लिए माफी मांगी और संकल्प भरा कि आगे से कभी अपराध नहीं करूंगा। गौरतलब है कि एसएसपी अभिषेक यादव की अगुवाई में मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अजय बालियान की तेजतर्रार कार्यशैली अपराधियों में खौफ भर रही है। जिसके चलते अपराधी अब स्वयं अपराध छोड़ने को मजबूर हो रहें है।

चौकी हरसौली पुलिस टीम वर्क भावना के चलते बेहतरीन कारनामाों को अंजाम दे रही है। यह शाहपुर पुलिस की एक बेहतरीन सफलता ही है कि अपराधी स्वयं अपराध छोड़ने को मजबूर हो रहें है।

Next Story
epmty
epmty
Top