यूपी-उत्तरांचल से बाॅर्डर पहुंचेंगे किसान, बनेगी रणनीति

यूपी-उत्तरांचल से बाॅर्डर पहुंचेंगे किसान, बनेगी रणनीति

मुजफ्फरनगर। कृषि अध्यादेशों को वापिस लेने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में आज रेल रोको अभियान चलाया गया। अब भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूपी-उत्तराखंड के प्रत्येक जिलों से 200-200 किसानों को गाजीपुर बाॅर्डर पर लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पंचायत में आगे की रणनीति तय की जायेगी।

कृषि अध्यादेशों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन को चलते लगभग तीन माह हो चले हैं। आज भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर किसानों ने रेल रोककर अपना आक्रोष व्यक्त किया। आंदोलन को धार देने के लिए अब राकेश टिकैत ने नई रणनीति बनाने का फैसला लिया है। इसी के तहत उन्होंने यूपी व उत्तरांचल के सभी जिलाध्यक्षों व मंडलाध्यक्षों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने जिलों से 200-200 किसानों को लेकर शुक्रवार को गाजीपुर बाॅर्डर पर पहुंचे।

भाकियू के सदर तहसील उपाध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने बताया कि राकेश टिकैत के आह्वान पर किसान कल 2 बजे तक गाजीपुर बाॅर्डर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष व मंडलाध्यक्ष 200-200 किसानों को लेकर गाजीपुर बाॅर्डर पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को गाजीपुर बाॅर्डर पर महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाई जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top