तेज रफ्तार बस की टक्कर से किसान की मौत, भाई घायल

तेज रफ्तार बस की टक्कर से किसान की मौत, भाई घायल

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर तेज गति से दौड़ रही बस ने घासीपुरा कट पर गन्ने लदी भैंसा बोगी में टक्कर मार दी। जिससे ऊपर बैठे किसान की मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया। घटना से गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम लगाते हुए मुआवजे की मांग की। पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाया।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव घासीपुरा में अंकित और उसका भाई राजेश मंसूरपुर चीनी मिल में गन्ने डालने के लिए आ रहे थे। गांव घासीपुरा में हाईवे पर बने कट को जब वे पार कर रहे थे तो तेज गति से आई बस ने उनकी भैंसा बोगी में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही दोनों भाई उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर के बल गिरने से अंकित की मौके पर ही मौत हो गई और उसका भाई राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-देहरादून राजमार्ग को बाधित करते हुए जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराने की कोशिश की। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम खतौली और सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने पीड़ित परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देते हुए शांत कर जाम खुलवाया। जाम से काफी समय तक हाईवे पर अफरा-तफरी मची रही। पुलिस ने खतौली में यातायात को डायवर्ट करते हुए अन्य संपर्क मार्गो से होकर हल्के व भारी वाहनों को निकाला। जिससे खतौली में भी गंग नहर पुल पर जाम की स्थिति बनी रही।

गौरतलब है कि गांव घासीपुरा और बेगराजपुर में लोगों की सुविधा के लिए आने-जाने हेतु हाईवे पर कट बनाए गए हैं। लेकिन वहां पर लोगों की भारी आवाजाही के कारण हाईवे पर बने कट अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते रहते हैं।





Next Story
epmty
epmty
Top