लूट का खुलासा न हुआ, तो SSP कार्यालय पर धरना देगी हिन्दू संघर्ष समिति

मुजफ्फरनगर। हिन्दू संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के अंदर गुड़ व्यापारी के मुनीम और केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान की पत्नी के साथ हुई लूट का खुलासा न हुआ, तो समिति एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी।
जानकारी के अनुसार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट स्थित कार्यालय पर आज हिन्दू संघर्ष समिति से जुड़े 24 दलों के पदाधिकारी पहुंचे और उनकी पत्नी के साथ हुई लूट की घटना पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच से बागेश अग्रवाल ने की। सभा का संचालन अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल से अरुण प्रताप सिंह ने किया। हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार ने कहा कि समिति के संरक्षक सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता के साथ लूट की घटना हुई है। वहीं हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल गुड़ मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा के मुनीम से 400000 कैश एवं एक्टिवा की लूट की घटना हुई है।

पुलिस अभी तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है, जो कि गंभीर विषय है। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन से पहले एसएसपी द्वारा जीरो ड्रग्स अभियान चलाया गया था। इस अभियान में हिन्दू संघर्ष समिति ने पूर्ण सहयोग किया। सुभाष चौहान ने इस संबंध में जिला परिषद् मार्केट में कैंप भी लगवाया था। इसके बाद से ही कुछ सफेदपोश नेता व ड्रग माफिया सुभाष चौहान व उनके परिवार के खिलाफ हो गये हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसएसपी को जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत सुभाष चौहान के परिवार पर हमला कराया गया है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही दोनों घटनाओं का खुलासा न किया गया और सुभाष चौहान के परिवार की सुरक्षा न की गई, तो हिन्दू संघर्ष समिति एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। कार्रवाई करने के लिए उन्होंने पुलिस को दो दिन का वक्त दिया।
बैठक में बजरंग दल के जिला संयोजक पीयूष राणा, हिंदू जागरण मंच से बंटी चौधरी, अर्चक पुरोहित संघ से पंडित बृज बिहारी अत्री, राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी से संजय वाल्मीकि, मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से संजय गुप्ता, अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल से डॉक्टर संजीव शर्मा, शहीद भगत सिंह एकता मंच से अनमोल छाबड़ा, शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी मंच से चमन लाल गुप्ता, नवीन मंडी संघ से संजय मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद से देशराज चौहान, समन्वय स्तंभ से अंकुर गुप्ता, योगी सेना से सीताराम त्यागी, हिंदू युवा वाहिनी से अजय त्यागी, श्रीराम सेना से पंडित रामानुज दुबे, मां शाकुंभरी सेवा समिति से राजीव धीमान, गोकुल गौवंश सेवा से अनुज चौधरी, विश्वकर्मा एकता समिति से विजेंद्र धीमान, सुनील सिंघल, संजीव शर्मा, दिव्या प्रताप राणा, कुलदीप शर्मा, वैभव यादव, शिवा वाल्मीकि, कमलदीप, अमित शर्मा, अंशुल चौहान, आशुतोष खन्ना, सुशील कुमार, राजकुमार, सौरव मित्तल, अमित धीमान, विकास दीप तोमर, पवन मित्तल, बृजेश कुमार, कुशाग्र शर्मा, अजय कुमार आदि शामिल रहे।