आबकारी विभाग ने चलाया शराब के ठेकों पर चेकिंग अभियान

आबकारी विभाग ने चलाया शराब के ठेकों पर चेकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर। पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग ने अलीगढ़ जनपद में ठेके से खरीदी गई शराब से हुई मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद के अनेक शराब के ठेकों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की इस संयुक्त छापामार कार्यवाही से शराब ठेकेदारों व संचालकों में हड़कंप मच गया।

शुक्रवार को जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पुलिस फोर्स के साथ शहर और ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न शराब की दुकानों पर जाकर अभियान चलाते हुए चेकिंग की। इस दौरान शराब की दुकानों के रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की भी गहनता के साथ जांच पड़ताल की गई। प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने देसी व शराब की दुकानों पर स्टॉक चेक करते हुए बोतलों व पव्वो आदि पर लगी सील आदि की भी जांच की। चेकिंग अभियान के दौरान शराब की दुकानों के स्टाक और बारकोड का भी अधिकारियों द्वारा मिलान किया गया। जिला आबकारी अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ सिटी एवं आबकारी निरीक्षक ने शराब विक्रेताओं को चेताया कि यदि दुकान पर अवैध शराब मिलने की शिकायत मिली तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उधर जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त चेकिंग से शराब ठेकेदारों व संचालकों में खलबली मची रही। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में कुछ ग्रामीणों ने शराब के 2 ठेकों से शराब खरीद पर पी थी। जिसके सेवन के बाद अनेक ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई थी। गंभीर हालत के चलते अस्पतालों में भर्ती कराए गए 11 लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी है। जबकि आधा दर्जन से भी अधिक लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। एक दर्जन लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होकर अभी तक अपना इलाज चला रहे हैं। इस मामले में शासन द्वारा की गई कार्यवाही के तहत अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, क्षेत्र नंबर 3 आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और क्षेत्र नंबर 3 प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। माना जा रहा है कि अलीगढ़ में हुई इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा आज शराब के ठेकों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top