स्कूलों में हर शनिवार No Bag Day और Happiness Day के रूप में मनाया जायेगा

स्कूलों में हर शनिवार  No Bag Day और Happiness Day के रूप में मनाया जायेगा

मुजफ्फरनगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर रामसागर पति त्रिपाठी ने निर्देशित किया की अपने विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस परिषदीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को Happiness Day के तौर पर मनाया जाना सुनिश्चित करें ।


शनिवार के दिन विद्यालयों में प्रार्थना के उपरान्त Mindfullness . गतिविधियों का संचालन कराकर बच्चों को ध्यान करना सिखाया जाये इससे उनकी भावनात्मक स्थिरता बनी रहेगी और वे शान्ति और खुशी की ओर अग्रसर होंगे ।

दूसरी गतिविधि स्टोरी लानिंग की है जिसमें बच्चों को कहानी सुनाकर उनसे गम्भीर सवाल जवाब करने के बजाए उन्हें कहानी के भाव और मूल्यों से जोड़ा जायेगा ।

तीसरी गतिविधि के अन्तर्गत खेल - खेल में बच्चों के भावनात्मक विश्लेषण क्षमता औ तर्कशीलता को बढाने का प्रयास किया जायेगा ।

चौथी और अन्तिम गतिविधि के अन्तर्गत अभिव्यक्ति में विद्यार्थियों को बिना झिझक अपन बात कहने का मौका दिया जायेगा ।

उक्त के अतिरिक्त प्रत्येक शनिवार को Happiness Day के दिन अध्यापक अध्यापिका के द्वारा छात्रों के साथ मित्रवत् व्यवहार रखते हुए विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार खेलकूद आदि गतिविधियों के माध्यम से उनके आत्मबल को बढावा देने का प्रयास करें ।

Next Story
epmty
epmty
Top