बिजली चोरों पर छापा-मचा हड़कंप-15 बकायेदार भी बिजली जलाते मिले

बिजली चोरों पर छापा-मचा हड़कंप-15 बकायेदार भी बिजली जलाते मिले

मुजफ्फरनगर। बिजली विभाग की ओर से दिन निकलते ही की गई छापामार कार्रवाई से बिना बिल चुकाए चोरी की बिजली का इस्तेमाल करने वालों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। लगभग सवेरे 4 बजे की गई छापामार कार्रवाई में 15 बड़े बकायेदार भी चोरी से बिजली जलाते मिले। इसके अलावा कई अन्य लोग भी बिजली के तारों पर कटिया डालकर चोरी से बिजली जला रहे थे। छापेमारी में पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पश्चिमांचल पावर कारपोरेशन विभाग की टीम छापामार कार्रवाई करने के लिए शहर से सटे ग्राम बागोवाली में पहुंची। जहां 22 लोग बिजली के तारों पर कटिया डालकर चोरी से घर की बिजली जलाने के अलावा एसी , कूलर आद बिजली उपकरण बिना बिल चुकाए जलाते हुए मिले। विजिलेंस टीम ने मौके की वीडियो बनवाते हुए चोरी से बिजली जला रहे लोगों के कटिया उतरवाए। गांव बागोवाली में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को आया हुआ देखकर ग्रामीणों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। ऐसे लोग जो सवेरे काम धंधे के लिहाज से उठे हुए थे उन्होंने आनन-फानन में बिजली के तारों पर डाले गए अपने कटिया उतार लिए। इस दौरान 22 लोग चोरी से बिजली जलाते हुए बिजली विभाग के हत्थे चढ़ गए। चोरी से बिजली जलाने वालों में 15 बकायेदार भी शामिल थे जो बिजली विभाग के पहले बिल को बिना चुकाए ही चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। उत्तर प्रदेश पश्चिमांचल पावर कारपोरेशन विभाग की विजिलेंस टीम चोरी से बिजली जलाते हुए मिले ग्रामीणों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की तैयारी कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top