चुनाव आयोग ने डीएम-एसएसपी से संवाद कर बताई चुनाव गाइडलाइन

मुजफ्फरनगर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज आयोजित की गई वीसी में प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों व पुलिस मुखियाओं के साथ ब्रीफिंग में चुनाव को लेकर गाइडलाइन की जानकारी दी गई।
बृहस्पतिवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अधिकारियों की बैठक आयोजित की जा रही है।
जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी स्थित डीएम कार्यालय में एनआईसी में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों व पुलिस कप्तानों से की जा रही है। ब्रीफिंग व ई-बैठक में चुनाव को लेकर गाइडलाइन की जानकारी दी जा रही है। चुनाव को लेकर डीएम और एसएसपी से भी जानकारी और सुझाव लिये जा रहे है। ई-वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, जिला पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार, एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी, एसडीएम अमृतपाल कोर सहित निर्वाचन के अधिकारी मौजूद रहे।

