अधेड़ व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर अज्ञात लोगों ने प्राइवेट बस में सवार एक अधेड़ व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने से हड़कंप मच गया । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया है। बस में सवार होकर जिला मुख्यालय स्थित अपने घर लौट रहे अधेड़ की बगल बैठे अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। चालक के ब्रेक लगाते ही हत्यारोपी बस से उतरकर फरार हो गया। मूल रूप से भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी 56 वर्षीय राधे श्याम पुत्र शिवदत्त गुरुवार के तीसरे पहर मुज़फ्फरनगर- भोपा मार्ग पर चलने वाली प्राईवेट बस में सवार होकर मोरना से मुज़फ्फरनगर के सदर बाजार स्थित अपने आवास पर आ रहा था।
जैसे ही मोरना से चलकर आ रही बस नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव जटमुझेडा के समीप पहुंची तो बगल में बैठे अज्ञात व्यक्ति ने अंटी से तमंचा निकलकर राधेश्याम की कनपटी से सटाकर गोली मार दी। गोली चलते ही बस में हडकंप मच गया। गोली चलने की आवाज़ सुन कर जैसे ही चालाक ने ब्रेक लगाए तो हत्यारोपी बस से उतर कर आराम के साथ फरार हो गया। दिनदहाड़े गोली मारकर अधेड़ की हत्या कर दिए जाने की सूचना से पुलिस में हड़कम मच गया।
जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल हुए राधेश्याम को तत्काल ही एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जाता कि मृतक राधेश्याम की मोरना और शुक्रताल क्षेत्र में लगभग 60-70 बीघा भूमि हैं और शुक्रताल में वह एक ट्रस्ट भी चलाता था। राधेश्याम की कोई औलाद नहीं है और उसने भाई के बेटे को गोद ले रखा है। पुलिस वारदात को सम्प्पति विवाद का मामला मानकर छानबीन करते हुए हत्यारोपी का पता लगाकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है।