निरीक्षण में सब कुछ दुरुस्त-सहारनपुर के लिए उड़ा सीएम का उड़न खटोला

निरीक्षण में सब कुछ दुरुस्त-सहारनपुर के लिए उड़ा सीएम का उड़न खटोला

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के साथ जनपद में चारों तरफ फैल रही कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए आए मुख्यमंत्री को सब कुछ चुस्त-दुरुस्त मिला है। पुलिस लाइन के हेलीपैड से सीएम का उड़न खटोला पड़ोसी जनपद सहारनपुर के लिए उड़ान भर गया है। सीएम का जनपद दौरा ठीक-ठाक निपट जाने से पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

सोमवार को जनपद के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला मुख्यालय पर बनाए गए कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने और सदर ब्लॉक क्षेत्र के गांव रामपुर में पहले से चुनिंदा ग्रामीणों व आशाओं के साथ बातचीत करने के बाद सहारनपुर के लिए प्रस्थान कर गए हैं। जनपद के कुछ घंटों के दौरे पर आये मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल और जिले के कोविड अस्पताल मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण नही किया। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही सहारनपुर के दौरे के लिए उड़ान भरी वैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की कई दिनों से अटकी पड़ी सांसे वापस लौट आई। मुख्यमंत्री का जनपद दौरा ठीक-ठाक निपट जाने से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों को लेकर अपने कील कांटे दुरुस्त करने में लगा हुआ था। बाकायदा बनाई गई रणनीति के तहत होमवर्क करते हुए शहर की सर्कुलर रोड समेत सीएम के जाने की संभावित सड़कों की प्रशासन द्वारा रातों-रात मरम्मत करा दी गई थी। जिसके चलते आमतौर पर गड्ढा युक्त रहने वाली सड़के सोमवार की सवेरे ही लोगों को चकाचक और गड्ढा मुक्त दिखाई। जिसके चलते लोगों के भीतर यह खुसर पुसर होती रही कि काश मुख्यमंत्री महीने 2 महीने में मुजफ्फरनगर के दौरे पर आते रहे। उधर सीएम के गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण नहीं किए जाने को लेकर भी अस्पताल प्रबंधन को काफी राहत महसूस हुई है। क्योंकि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज कोविड-19 कॉल के शुरू होते ही अखबारों व अन्य मीडिया संसाधनों में अपनी कारगुजारी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top