मंत्री कपिल देव के प्रयासों से हुई ग्रामीणों की राह आसान-बुजुर्ग से उदघाटन
मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के सदप्रयासों से ग्रामीणों के आने जाने की राह आसान हो गई है। मंत्री कपिलदेव ने ग्राम मखियाली में अपनी विधायक निधि से बनी सडक का लोकार्पण समाज के एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथों कराते हुए सामाजिक समरसता का संदेश दिया है।
रविवार को प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपनी सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मखियाली में अपनी निधि से निर्मित सडक का समाज के बुजुर्ग व्यक्ति ऋषिपाल से हाथों नारियल तुड़वाकर लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने सभी क्षेत्रों में खुद को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाएं हैं।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व कुशलता ने प्रदेश की प्रगति और विकास को नए पंख दिये हैं। उन्होंने बताया कि सडक, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सृजन, प्रशिक्षण, प्रोद्योगिकी आदि सभी क्षेत्रों में आज हमारा प्रदेश आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के लिये मार्गदर्शक का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संविधान रचियता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में बाबा साहब के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज भारतीय संविधान और यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था विश्व में अपना विशेष स्थान रखती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, ओमसिंह, सुगनचंद, ओमेंद्र, दुर्गेश, सन्दीप व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।