दवा कारोबारियों ने मनाया जीत का जश्न

दवा कारोबारियों ने मनाया जीत का जश्न

मुजफ्फरनगर। ऑल इंड़िया आर्गेनाइेजेशन ऑफ कैमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स के त्रैवार्षिक चुनाव में जे. एस शिंदे व उनकी पूरी टीम को एक बार फिर से जीत हासिल हुई। महाराष्ट्र के जगन्नाथ शिंदे अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने गये। मध्य प्रदेश के राजीव सिंघल दोबारा से संगठन के महासचिव निर्वाचित हुए। तमिलनाडु के के.के. सेल्वन कोषाध्यक्ष के रूप में फिर से पदारूढ हुए।

शनिवार को शहर के अग्रवाल मार्किट स्थित चन्द्रशील डिस्ट्री ब्यूर्टस पर हुई दवा व्यापारियों की सभा में मुजफ्फरनगर कैमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने ऑल इंड़िया आर्गेनाइेजेशन ऑफ कैमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स के त्रैवार्षिक चुनाव में जे. एस शिंदे गुट के पुनः निर्वाचित होने की जानकारी दी। जिससे सभी पदाधिकारियों व सदस्यों में खुशी लहर दौड़ गई। दवा व्यापारियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए चुनाव में मिली जीत की शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के अलावा महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा व सुनील चौधरी, संगठन महामंत्री राजेश जुनेजा, संगठन मंत्री सचिन त्यागी, मीड़िया प्रभारी अरूण प्रताप, राजीव चौधरी, अमित वत्स, विकास दीप तोमर, सुबोध जैन, कुलदीप वर्मा, मुकेश सोम और दिव्य प्रताप सोलंकी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि ऑल इंड़िया आर्गेनाइेजेशन ऑफ कैमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स देश के समस्त दवा विक्रेताओं का शीर्ष संगठन है, जिसमें संगठन से जुड़ी सभी स्टेट कैमिस्ट्स एंड डिस्ट्रब्यूर्टस एसोसिएशनें शामिल हैं। दवा व्यापारियों के इस सबसे बड़े संगठन देश के सभी पचास लाख दवा व्यापारी सदस्य हैं। हाल ही में 27 दिसम्बर 2020 को संगठन की वार्षिक एजीएम की आम बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई है। इस एजीएम के चुनाव के लिये रिटर्निंग आफिसर के रूप में वैजनाथ जागुष्ठेय तथा डाॅक्टर अग्रवाल और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में शनमुगम ने कार्यभार संभाला था।



Next Story
epmty
epmty
Top