जल निकासी का सपना- मुस्तकीम ने भरा नामांकन

जल निकासी का सपना- मुस्तकीम ने भरा नामांकन

मुजफ्फरनगर। दधेडू कलां एवं दधेडू खुर्द समेत वार्ड नंबर 12 के अन्य गावों में जल निकासी न होने से आहत होकर दधेडू खुर्द के पूर्व प्रधान मुस्तकीम ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिये निर्दलीय तौर पर अपना नामांकन पत्र जमा कराया है।

बुधवार को दूधेडू खुर्द के पूर्व प्रधान मुस्तकीम अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। कलेक्टेªट परिसर में जिला पंचायत सदस्यों के लिये बनाये गये नामांकन स्थल पर बनी खिड़की पर मुस्तकीम ने वार्ड संख्या 12 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रिटर्निंग आॅफिसर के पास अपना नामांकन पत्र जमाया कराया। इस दौरान खोजी न्यूज से बातचीत करते हुए पूर्व प्रधान मुस्तकीम ने बताया कि दधेडू खुर्द और दधडू कलां समेत क्षेत्र के कई गावों के ग्रामीणों के सम्मुख जल निकासी की बड़ी समस्या है। गांव के तालाब गंदगी से लबालब भरे हुए हैं। जिसके चलते घरों से निकलने वाले पानी की समुचित निकासी नहीं हो पाती है और आॅवर फ्लो के कारण गंदा पानी गलियों में भरा रहता है। बरसात के दिनों में स्थिति और अधिक खराब हो जाती है। इससे मैं बड़ा आहत हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की इस समस्या के निदान के लिये वह जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में उतरे हैं। मतदाताओं के सहयोग से जीत हासिल करने के बाद सबसे ग्रामीणों को जल निकासी की समस्या से ही निजात दिलाऊंगा। विकास के कई अन्य सपने भी मेरे मन के अंदर हैं, जिनको पूरा करके ग्रामीणों के चेहरों पर खुशियां लाई जायेगी।



Next Story
epmty
epmty
Top