निर्विरोध निर्वाचन में डॉ.कर्णवीर सिंह सातवीं बार चुने गए प्रबंधक

मुजफ्फरनगर। निर्विरोध रूप से हुए संपन्न हुए इंटर कॉलेज भोकरहेडी की प्रबंध समिति कें निर्वाचन के बाद कस्बे के ही डॉ. कर्णवीर सिंह सर्वसम्मति से सातवीं बार प्रबंधक व मा. कर्मवीर सिंह दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य एवं चुनाव अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि मोरना ब्लाक क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी स्थित इंटर कॉलेज प्रबंध समिति की चुनाव प्रकिया के दौरान अध्यक्ष पद पर मा. कर्मवीर सिंह, उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार, प्रबंधक पद पर डॉ. कर्णवीर सिंह, उप प्रबंधक पर आनंदवीर व कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार ने नामांकन किया। समिति के सात सदस्य पदों के सापेक्ष पं. रामकुमार शर्मा, भूपेंद्र कुमार, ब्रजवीर सिंह, मनोज कुमार, पदमवीर उर्फ जोनी, जयवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह ने अपना नामांकन किया। निर्वाचन प्रकिया के तहत सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के चलते प्रबंध समिति का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी द्वारा की गई चुनाव परिणामों की घोषणा में मा. कर्मवीर सिंह लगातार दूसरी बार अध्यक्ष व डॉ. कर्णवीर सिंह सातवीं बार प्रबंधक चुने गए।
प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चैधरी, अधिवक्ता कृष्णपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन मदनपाल सिंह व राजेश कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. हरपाल पंवार, प्रमुख अनिल राठी, बाबा ओमवीर सिंह, डॉ. जयविन्दर सिंह, पूर्व उप चेयरमैन धीरेन्द्र कुमार, बेदवीर सिंह, रामपाल सिंह, विरेंद्र ठेकेदार, देवेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह, पंकज कुमार, रामेंद्र काका आदि ने नवनिर्वाचित विद्यालय प्रबंध कमैटी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।