डॉक्टर के भाई व पुस्तक विक्रेता की पत्नी की कोरोना से मौत

डॉक्टर के भाई व पुस्तक विक्रेता की पत्नी की कोरोना से मौत

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौत हो जाने के मामले सामने आ रहे हैं। एमजी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका की बीते दिन हुई मौत के बाद रात में उनके पिता का भी निधन हो गया है। इसके अलावा अभी तक शहर के कई अन्य लोगों की भी कोरोना की चपेट में आकर मौत भी हुई हैं।

बुधवार का दिन भी जनपदवासियों के लिए मौत की खबरें लेकर आया। शहर के सर्कुलर रोड स्थित एमजी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका उमा अग्रवाल की बीते दिन कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो जाने के बाद रात्रि में शिक्षिका के पिता गिरधारी लाल अग्रवाल का भी दुखद निधन हो गया है। शहर के प्रमुख दंत चिकित्सक डॉक्टर अखिल गोयल के भाई नीरज गोयल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत का निवाला बन गए हैं। उधर शहर के प्रमुख पुस्तक विक्रेता विकास नागपाल की पत्नी अलका अग्रवाल की जिंदगी को भी कोरोना का संक्रमण इस दुनिया से लेकर चला गया है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आई अलका नागपाल यमुनानगर के अस्पताल में भर्ती थी। जहां इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया है। सुरक्षा के चलते अलका नागपाल का यमुनानगर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शहर के मोहल्ला केवलपुरी में रहने वाले आइसक्रीम विक्रेता ओमपाल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं। मंगलवार को प्रशासन की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर में चार लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई थी। जबकि शहर श्मशान घाट पर ही 15 लोगों का दाह संस्कार किया गया था। जिनमें 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे जिनका कोरोना वायरस के तहत पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार किया गया था। इसके अलावा नई मंडी श्मशान घाट पर भी मंगलवार को 18 लोगों का अंतिम क्रिया कर्म किया गया था। जिनमें से पांच कोरोना संक्रमित लोगों का दाह संस्कार किया गया था। इनके अलावा शहर के कब्रिस्तान और जनपद के अलग-अलग स्थानों पर लोगों के अंतिम संस्कार के गए। लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में केवल चार की कोरोना से मौत होना ही दर्शाई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top