आपसी विवाद के चक्कर में शिक्षारत बच्चों का भविष्य बर्बाद ना करें- जयेन्द्र

आपसी विवाद के चक्कर में शिक्षारत बच्चों का भविष्य बर्बाद ना करें- जयेन्द्र

मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उददेशय को लेकर आयोजित ग्रामीणों की बैठक में तहसीलदार ने कहा कि राजनीति और आपसी विवाद के चक्कर में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों का भविष्य बर्बाद ना करें। थाने की लिखा-पढी में शिक्षारत बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाता है।


चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू कलां व दधेडू खुर्द में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तहसीलदार जयेंद्र सिंह, थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व दधेडू चैकी इंचार्ज राजकुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लेकर बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तहसीलदार जयेंद्र सिंह ने कहा आपसी विवाद के मामलों में ग्रामीण कभी भी स्कूल-काॅलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहेे लड़कों के नाम थाने में दी जाने वाली रिपोर्ट में अंकित ना करें। जिससे पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खराब ना हो। तहसीलदार ने चुनाव लडने के इच्छुक लोगों को चेताते हुए कहा कि आगामी चुनाव में कोई भी प्रत्याशी किसी भी व्यक्ति को शराब वितरित नही करेगा। चुनाव लडने के इच्छुक सरकार की किसी भी प्रकार की बकाया राशि जमा करा दे। ताकि नामाकंन में परेशानी ना उठानी पडे।


उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी बकाया राशि जमा कराने मे असमर्थ रहेगा तो सरकार के आदेशानुसार उसका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। चरथावल थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कोई भी प्रत्याशी अपने फायदे के लिए किसी भी छोटी-मोटी घटना को बड़ा बनाने का प्रयास ना करें। यदि कोई मामला लड़ाई झगड़े का सामने आता हैं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। लड़ाई झगड़े के मामले को सभी लोग आपस में मिल-बैठ कर सुलझाने का काम करेंगे। किन्ही कारणों से यदि कहीं पुलिस की आपको जरूरत पड़ती हैं तो आप लोग मामले की सूचना पुलिस को दें। पुलिस आपके मामले को निपटाने का काम करेगी।

बैठक मे मुख्य रूप सें तहसीलदार जयेंद्र सिंह, थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, दधेडू चौकी इंचार्ज राजकुमार, उपनिरीक्षक विकास शर्मा, दधेडू कलां से पूर्व प्रधान शाहनजर त्यागी, आसिफ अली, शाहिद प्रधान, इरफान त्यागी, मौ. अनीस, सलाउद्दीन त्यागी, जमशेद, गुफरान पनवाडी, इरशाद त्यागी, जमशेद, आस मौहम्मद व दधेडू खुर्द से प्रधान पद प्रत्याशी आलमगीर उर्फ गिरी, वसीम निक्की, आमिर शमीम, शाहनवाज, इरशाद, नसीम, मारूफ उर्फ चोना, शमशाद सैफी, शादाब अन्सारी व सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे




Next Story
epmty
epmty
Top