डीएम ने स्वंय सहायता समूह के सदस्यों के साथ की बातचीत
मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज गांधी नगर में प्रकृति स्वंय सहायता समूह द्वारा तैयार किये जा रहे मास्क व अन्य चिकित्सीय प्रयोग की वस्तुओं का निरीक्षण किया। उन्होने स्वंय सहायता समूह की महिलाओं से संवाद भी किया तथा तैयार की जा रही सामग्री उसकी बिक्री आदि के विषय में भी बात की। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टैंसिग का पालन कर कार्य किया जाये।
जनपद के 122 स्वंय सहायता समूहों द्वारा लाॅकडाउन के प्रारम्भ से 1 लाख 22 हजार 984 मास्क, 2800 पीपीई किट बनाई गई एंव 550 लीटर सैनेटाईजर का उत्पादन किया गया है। जिस हेतु उनके खातों मे को 8 लाख 86 हजार 730 रूपये हस्तांतरित किये गये है। इससे स्वंय सहायता समूह की 1342 महिलाओं को आर्थिक लाभ मिला है और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हुई है।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए जय सिंह यादव, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी तुलसीराम प्रजापति आदि उपस्थित थे।