समाधान दिवस में DM SSP ने सुनी समस्याएं

समाधान दिवस में DM SSP ने सुनी समस्याएं

मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर थाना नई मंडी कोतवाली परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।


शनिवार को शासन के निर्देश पर शहर के थाना नई मंडी कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में आयोजित किए गए समाधान दिवस में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों ने अपनी परेशानियां डीएम और एसएसपी को बताई। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने समाधान दिवस में अपनी समस्याएं एवं शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और उनके जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। डीएम और एसएसपी ने इससे पहले के समाधान दिवसों में आई शिकायतों की समीक्षा करते हुए मौके पर उपस्थित पुलिस और प्रशासन प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि समाधान दिवस शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। शासन का उद्देश्य लोगों को छोटी-बड़ी समस्याओं से निजात दिलाना है। शासन की मंशा है कि लोगों को छोटी छोटी समस्याओं की बाबत जिला और तहसील मुख्यालयों के चक्कर ना काटने पडे। इसलिए अधिकारी समाधान दिवस में आए लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही कर संबंधित को भी कृत कार्यवाही से अवगत कराएं।

उन्होंने कहा कि गांव देहात में छोटे छोटे मामले कई बार बडा रूप अख्तियार कर लेते है। शासन छोटी से छोटी समस्याओं के निस्तारण के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें अतिक्रमणत्र चकरोड व रास्तों पर कब्जे तथा जलभराव आदि से संबंधित रही। डीएम और एसएसपी ने कई शिकायतों का मौके पर अधिकारियों को भेजकर उसी समय निस्तारण कराया। बाकी बची शिकायतें अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए सौंप दी गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह सौंपी गई शिकायतों का मौका मुआयना करते हुए जल्द से जल्द उनका निस्तारण कर संबंधित को कृत कार्यवाही से अवगत कराएं और उससे संतुष्टि हासिल करें।

Next Story
epmty
epmty
Top