किन्नरों के साथ बैठक कर DM ने सुनी समस्याएं

किन्नरों के साथ बैठक कर DM ने सुनी समस्याएं

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जनपद के इतिहास में शायद पहली बार किन्नरों के साथ बैठक कर उनकी मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं को लेकर गंभीरता के साथ चर्चा की। किन्नरों ने जिलाधिकारी के साथ सेल्फी भी खिंचवाई व हाथ भी मिलाया।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने किन्नरों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान किन्नरों ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ रहने के लिये मकान और काम करने के लिये कारोबार के अलावा सुरक्षा की जरूरत है। जिससे किन्नर अपने जीवन को मजबूत बनाकर देश की अर्थव्यवस्था में विकास के लिये अपना हर संभव सहयोग दे सकें। जिलाधिकारी से बातचीत करते हुए कई किन्नरों ने शिक्षा के महत्व को जानते हुए पढ़ने की इच्छा जताई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने किन्नरों की बात पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को उनकी शिक्षा के बंदोबस्त करने के दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी से मिलकर किन्नर बड़े ही खुश नजर आये और कहा कि शायद जिले में पहली बार किसी अधिकारी ने हमारे साथ बैठकर बातचीत करते हुए नजदीक से हमारी समस्याओं को जाना है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने किन्नरों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए उनके साथ सेल्फी खिंचवाई और हाथ भी मिलाया। किन्नरों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., एडीएम प्रशासन अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना और जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकिन सहित दर्जनों किन्नर मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top