DM ने बागोवाली में हुई खुली बैठक में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

DM ने बागोवाली में हुई खुली बैठक में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सदर विकास खंड क्षेत्र के गांव बागोवाली में खुली बैठक आयोजित कर मृतक किसानों के वारिसों के नाम खतौनी में दर्ज कराने के लिए ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने दो बड़े बैनामों का भौतिक सत्यापन करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

मंगलवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने निर्विवाद उत्तराधिकार विरासत खतौनी में दर्ज किए जाने के अभियान के तहत सदर विकास खंड क्षेत्र के गांव बागोवाली में आयोजित की गई खुली बैठक में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। इस खुली बैठक में जिलाधिकारी ने मृतक किसानों के वारिसों के नाम खतौनी में दर्ज करने के अभियान के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना।


जिलाधिकारी ने मौके पर ही उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार को निर्देश दिए कि विरासत के प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करा कर ग्रामीणों को सहूलियतें दी जाएं। खुली बैठक के बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने शहर के भोपा रोड पर पिछले दिनों सदर तहसील में दर्ज हुए दो बड़े बैनामों का भौतिक सत्यापन किया। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।



Next Story
epmty
epmty
Top