DM ने किया गन्ना विभाग की अधार पौधशाला एवं सहफसली खेती का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज गन्ना विकास परिषद रोहाना क्षेत्र के ग्राम पूर्वी चरथावल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एन.एफ.एस.एम.) के अन्तर्गत प्लाट प्रदर्शन एवं जिला योजना के अन्तर्गत आधार पौधशाला का निरीक्षण किया।
एन.एफ.एस.एम. के अन्तर्गत सुगनचन्द पुत्र नन्दन सिंह के प्लाट मे गन्ने के साथ चना बोया गया हैं तथा जिला योजना के अन्तर्गत सन्दीप पुत्र अशोक कुमार द्वारा बसन्तकालीन आधार पौधशाला स्थापित करायी गयी है। निरीक्षण के समय कृषकों से फीडबैक लिया गया तो उनके द्वारा जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को अवगत गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से उन्हे अत्यधिक लाभ मिल रहा है, सहफसली खेती से जहां एक ओर उत्पादन में वृद्धि होगी वही दूसरी ओर कृषकों की आय में भी वृद्धि होगी। एन.एफ.एस.एम. के अन्तर्गत कृषको द्वारा सहफसली खेती करने पर अंकन रू.8000 प्रति हेक्टेयर तथा जिला योजना के अन्तर्गत आधार पौधशाला स्थापित कर बीज वितरण करने पर रू.50 प्रति कुन्तल कृषकों को देय है।
निरीक्षण के समय दीपक कुमार उप जिलाधिकारी सदर, डा. आर.डी. द्विवेदी जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर तथा विनोद कुमार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उपस्थित रहे।