शनिवार को मिल जाएगा जिला पंचायत को नया अध्यक्ष

शनिवार को मिल जाएगा जिला पंचायत को नया अध्यक्ष

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान और मतगणना को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी समुचित तैयारियां कर ली गई हैं। शनिवार को सवेरे 11.00 बजे से लेकर 3.00 बजे तक जिला पंचायत सदस्य अपनी पसंद के जिला अध्यक्ष पद प्रत्याशी को वोट डाल सकेंगे। इसके बाद मतगणना का काम शुरू होगा। जिसकी समाप्ति के साथ ही विजेता की घोषणा कर दी जाएगी।

शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन-2021 को संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 3 जुलाई दिन शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का मतदान कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में होगा। पूर्वान्ह 11.00 बजे से लेकर अपरान्ह 3.00 बजे के बीच मतदाता के रूप में जिला पंचायत सदस्य अपनी पसंद के जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी को वोट डाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि अपरान्ह 3.00 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में चुनाव की मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अनुमोदन के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में मतदान एवं मतगणना कार्य में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों व न्यायालयों में 3 जुलाई को अपरान्ह 11.00 बजे से लेकर दाएं 4.00 बजे तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के मतदान की तैयारियां चलती रही। कलेक्ट्रेट परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के लिये जगह जगह बैरीकेडिंग की गई। पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी अपनी देखरेख में सुरक्षा प्रबंध कराने में लगे रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top