ASP के उम्मीदवार की घोषणा के बाद दिलचस्प हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

ASP के उम्मीदवार की घोषणा के बाद दिलचस्प हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव


मुज़फ़्फ़रनगर। जैसे-जैसे जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे निर्वाचित हुए जिला पंचायत सदस्यों की दिलों की धड़कन भी बढ़ती ही जा रही है। जहां अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रहने वाली भारतीय जनता पार्टी दमखम दिखा रही है, तो वही आजाद समाज पार्टी जो इस बार पहली बार चुनाव लड़ी थी और पहली बार दूसरे नंबर पर रहकर उसने चुनावी गलियारों में खलबली मचा दी। आपको बता दें कि आजाद समाज पार्टी पहली बार पंचायत चुनाव लड़ी है, इससे पहले वह कोई भी चुनाव नहीं लड़ी है। 2022 का विधानसभा चुनाव भी उसके लिए पहला चुनाव होगा।

आजाद समाज पार्टी ने अपने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई तहसीन बानो को अपना जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार घोषित किया है। घोषणा के वक्त आजाद समाज पार्टी के अलावा समाजवादी पार्टी व किसान यूनियन के नेता भी मौजूद रहे।

जैसे ही आजाद समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की उसके तुरंत बाद मुजफ्फरनगर के सत्ता के गलियारों में यह खबर सनसनी की तरह दौड़ने लगी। क्योंकि आजाद समाज पार्टी की उम्मीदवार विपक्ष के रूप में बड़ा चेहरा उभर कर सामने आएगी।

ASP नेताओ का कहना है कि उसके पास इस वक्त विपक्ष के पास बहुमत का आंकड़ा है। विपक्ष के रूप में आजाद समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।।

अब यह बहुमत का आंकड़ा कैसे पूरा होगा। जरा समझिए मुजफ्फरनगर की 43 जिला पंचायत सदस्यों में से 17 मुस्लिम जिला पंचायत सदस्य हैं। उनमें से संभव है एक-दो को छोड़कर बाकी बीजेपी के साथ मुश्किल ही जाएंगे। कुल मिलाकर अगर इन सभी 17 मुस्लिम सदस्यों में से 2 सदस्य कम भी कर दें तो बाकी आजाद समाज पार्टी के पास 6 सदस्यों में से 2 सदस्य हिंदू हैं, तो कुल मिलाकर संख्या पहुंची 17। साथ में दो आरएलडी और एक भारतीय किसान यूनियन का मिलाकर संख्या पहुंच गई 20। अब अगर इसमें दो बीएसपी और तीन या चार निर्दलीय जोड़ दे तो संभव है आजाद समाज पार्टी बहुमत का आंकड़ा छू सकती है।

विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इस वक्त अगर सब कुछ सही रहा तो आजाद समाज पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दिलचस्प होगा और भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को छीनने में कामयाब रहेगी।

आज मुजफ्फरनगर स्थित गुप्ता रिसोर्ट में समाजवादी और आजाद समाज पार्टी के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता संयुक्त रूप से एकत्रित हुए, जहां पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदीश पाल के नेतृत्व में हुई मीटिंग में आजाद समाज पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी संजीव पाल ने अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में तहसीन बानो को अपना जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया। समाजवादी पार्टी से प्रमोद त्यागी आजाद समाज पार्टी से जिला अध्यक्ष जगदीश पाल व भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा मौजूद रहे।

सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि विपक्ष के रूप में आजाद समाज पार्टी इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष के बनाकर जिले में इतिहास रच सकती है।

वैसे तो 5 जुलाई को चुनाव होना है, वक्त आने पर ही सही पता चलता है। बहरहाल अगर विपक्ष इकट्ठा रहा तो बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी होनी लाजमी है।

Next Story
epmty
epmty
Top