जिला पंचायत सदस्य की करतूत अब डीएम को बताई
मुजफ्फरनगर। ककरौली निवासी गौ हत्यारे शाहनवाज के विरुद्ध अपनी मुहिम को तेज करते हुए क्रांति सेना आज डीएम के दरबार तक पहुंच गई। संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात कर उनके सामने शाहनवाज की करतूतों का सारा चिटठा एक एक करके खोलकर रखा।
बृहस्पतिवार को क्रांति सेना पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को गति देते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा और वहां जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात की। इस दौरान क्रांतिसेना के प्रतिनिधिमंडल ने शाहनवाज के विरुद्ध अब तक कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लगभग 10 महीने पहले गौ हत्यारे शाहनवाज के काले चिट्ठे एवं उसके द्वारा अपराधिक कृत्यों से की गई काली कमाई के विरुद्ध कार्यवाही की मांग पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। क्रांति सेना के महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों के सवालों का जिलाधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि अब शाहनवाज व उसके राजनीतिक शरण दाता बीजेपी नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही न होने तक आंदोलन जारी रहेगा! इस प्रकरण में आगे की रूपरेखा क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा से विचार विमर्श कर तय की जाएगी! इस दौरान मुख्य रूप से क्रांति सेना महासचिव मनोज सैनी ,पूर्व जिलाअध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला महासचिव देवेंद्र चैहान, राजेश कश्यप, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी आदि उपस्थित रहे!