जिला पंचायत चुनाव-विपक्ष का हंगामा-बैरीकेडिंग उखाडे-टोल कराया फ्री
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए भाकियू की अगुवाई में विपक्ष प्रकाश चैक पर हंगामा कर रहा है। कार्यकर्ताओं ने प्रकाश चैक पर लगाए गए बैरिकेडिंग उखाड़ दिए हैं। उधर भाकियू कार्यकर्ताओं ने रोहाना स्थित टोल प्लाजा पर हंगामा करते हुए टोल फ्री करा दिया गया है।
शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए संयुक्त विपक्ष भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में हंगामा कर रहा है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर सत्ता पक्ष के लिये काम करने का आरोप लगाते हुए प्रकाश चैक पर हंगामा खड़ा कर रखा है। जिसके चलते वाहनों के आवागमन की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग भाकियू कार्यकर्ताओं ने उठाकर एक तरफ धर दिये हैं। बैरिकेडिंग उखाडे जाने को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई है। उधर संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जीत की मुबारकबाद दी है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पद चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध में उतर कर मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग पर रोहाना स्थित टोल प्लाजा पर हंगामा करते हुए टोल फ्री करा दिया है। जिसके चलते सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को टोल प्लाजा पर बिना टोल चुकाए निकाला जा रहा है।