जिला जज ने नये अधिकारियों को किया न्यायालय का आवंटन

जिला जज ने नये अधिकारियों को किया न्यायालय का आवंटन

मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायाधीश ने नये अधिकारियों को न्ययालयों का आवंटन करते हुए मनोज कुमार जाटव सीजेएम नियुक्त करते हुए

राधे श्याम यादव को विशेष जज गैंगेस्टर बनाया है। जिला जज राजीव शर्मा ने आज लोकल व्यवस्था के तहत कोर्ट आवंटित की है।

सोमवार को हाईकोर्ट द्वारा जारी किये आदेशों के तहत नए अधिकारियों को आज जिला जज राजीव शर्मा ने कोर्ट आवंटित कर दिए है। जिला जज की ओर से हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत मनोज कुमार जाटव नए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाए गए है। जबकि राधेश्याम यादव को एडीजे 5 विशेष गैंगेस्टर कोर्ट बनाया गया है। नई व्यवस्था के तहत जय सिंह पुंडीर एडीजे प्रथम, जमशेद अली को एडीजे विशेष कोर्ट अनुसूचित जाति, सुभाष चंद को एडीजे तृतीय, गोपाल उपाध्याय को विशेष जज विद्युत, राधेश्याम यादव को एडीजे पंचम विशेष जज गैंगस्टर एक्ट, बाबूराम को एडीजे षष्टम, कमलापति को एडीजे सप्तम, अशोक जैमर को एडीजे दशम, शाकिर हसन को एडीजे 11, शक्ति सिंह को एडीजे 13, रामनेत को एडीजे 15, दीपकांत मणि को फास्ट ट्रैक कोर्ट 2 बनाया गया है। इनके अतिरिक्त जेबा रउफ को न्यायिक मजिस्ट्रेट एक व विभा धामा को न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय बनाया गया है। अंचल राणा को सिविल जज जूनियर डिवीजन बनाया गया है। इस बीच तबादला होने वाले सभी अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से आज अपना कार्यभार छोड़ दिया है। अब नए अधिकारी बाहर से आकर जल्द ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।




Next Story
epmty
epmty
Top