वसीम रिजवी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया मुत्ताहिदा महाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रट में वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए डीएम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचकर ऑल इंडिया मुत्ताहिदा महाज के पदाधिकारियों ने वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया। ज्ञापन में अध्यक्ष शाहनवाज आफताब ने बताया कि शिया वक्घ्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका दाखिल की है। वसीम रिजवी ने इसके साथ ही कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली बताया है।
वसीम रिजवी द्वारा दीनी किताब कुरान को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जंहा पूरे हिंदुस्तान में मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश और रोष है, वंही देश भर में वसीम रिजवी पर कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। शाहनवाज आफताब का कहना है कि वसीम रिजवी ने दीनी किताब कुरान पर जो विवादित टिप्पणी की है उससे समूचे मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंही ना कंही वसीम रिजवी के पीछे किसी राजनैतिक पार्टी या दुश्मन देश का हाथ है जो भारत में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे में जहर घोलना चाहता है। आगामी विधान सभा चुनाव से पहले इस तरह की बयानबाजी और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की जा रही है। हम चाहते है कि सरकार इस पर विशेष ध्यान देकर वसीम रिजवी के खिलाफ विभिन्न कड़ी धारा 153 ए 295 ए आईपीसी व रासुका में मुकदमा कायम कर उसे गिरफ्तार किया जाए। ताकि देश में शांति अमन चैन तथा सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे। संगठन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।