बधाइयां मांग रहा नकली किन्नर दबोचा- जमकर धुनाई- निकाला जुलूस

बधाइयां मांग रहा नकली किन्नर दबोचा- जमकर धुनाई- निकाला जुलूस

मुजफ्फरनगर। निर्लज्जता ही हदें पार करते हुए लोग कमाई करने का शॉर्टकट रास्ता ढूंढ रहे हैं। जनपद में एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक किन्नर बनकर ग्रामीणों से बधाइयां मांग रहा था। इसी दौरान इस मामले की जानकारी असली किन्नरों को लग गई। जिसके बाद गांव में पहुंचे किन्नरों के एक दल ने युवक को निर्वस्त्र करते हुए उसकी जमकर पिटाई की और गांव भर में जुलूस निकाला।

दरअसल मामला खतौली- बुढाना रोड स्थित रतनपुरी थाना क्षेत्र के बडसू गांव का है। जहां एक युवक सजधज कर गांव में किन्नर बनकर लोगों से बधाइयां मांगने के लिए जा पहुंचा। इस दौरान महिला का वेश धरे युवक ने कई घरों में पहुंचकर हंगामा करते हुए अच्छी खासी रकम के रूप में बधाइयां एकत्र कर ली। इसी बीच किसी ग्रामीण को युवक के हाव भाव और उसकी अन्य गतिविधियों पर शक हो गया। जिसके चलते उसने इस तमाम मामले की जानकारी असली किन्नरों को दे दी। नकली किन्नर के बधाई मांगने की बात सुनते ही असली किन्नरों का एक दल तुरंत ही बिना समय गवाएं गांव में पहुंचा और नकली किन्नर बने युवक के कपड़े उतार कर ग्रामीणों के बीच सरेआम उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक के नकली किन्नर होने की जानकारी ग्रामीणों को लगने पर गांव में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कुछ लोगों ने इस तमाम मामले का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। नकली किन्नर की इस कारगुजारी को लेकर गांव वाले भी काफी गुस्से में दिखाई दिए।

उन्होंने भी नकली किन्नर की पिटाई करते हुए इस तरह के काम ना करने की उसे सलाह दी। असली किन्नर यही तक नहीं रुके बल्कि उन्होंने नकली किन्नर का पूरे गांव में जुलूस भी निकाला। बाद में असली किन्नरों ने युवक के खिलाफ थाने में पहुंचकर कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए तहरीर भी दी है। गौरतलब है कि आजकल अनेक युवक किन्नर का वेश धारण कर बसों व रेलगाड़ियों के अलावा गांव देहात में बधाइयां मांगते हुए शॉर्टकट में रुपए कमा रहे हैं। निर्लज्जता की हदें पार करते हुए ऐसे नकली किन्नर बधाई के रूप में मनचाही रकम ना मिलने पर किसी की सरेआम बेज्जती करने से भी नहीं चूकते हैं।

बताया जा रहा है कि खतौली के पटेलनगर भूड क्षेत्र और बुढ़ाना रोड पर आलू मिल के पीछे का इलाका नकली किन्नरों का गढ़ बनकर उभर रहा है। खतौली क्षेत्र के कई स्थानों के युवक नकली किन्नर बनकर लोगों से बधाइयां मांगते हुए बिना काम धंधा किए रोजी रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं।





Next Story
epmty
epmty
Top