मुजफ्फरनगर ग्राम प्रधान आरक्षण सीट की घोषणा

मुजफ्फरनगर ग्राम प्रधान आरक्षण सीट की घोषणा

मुजफ्फरनगर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद की ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान पद की सीटों के आरक्षण स्थिति की घोषणा कर दी गई है।

जनपद मुजफ्फरनगर में 498 ग्राम पंचायत सीटें हैं। इन ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जनजाति के लिए कोई भी ग्राम पंचायत आरक्षित नहीं की गई है। जिले की 30 ग्राम पंचायत सीटों को अनूसूचित जाति महिला तथा 53 ग्राम पंचायत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं। जनपद की कुल 83 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति की महिला और पुरुष चुनाव लड़ सकेंगे। पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 48 और 86 ग्राम पंचायत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। कुल 134 ग्राम पंचायतों में पिछड़ा वर्ग की महिला और पुरूष चुनाव के अर्ह होंगे। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 91 ग्राम पंचायतें आरक्षित की गई हैं। 190 ग्राम पंचायतों में सामान्य वर्ग के प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे।

पंचायती राज निदेशालय ने जनपद के जिलाधिकारी को यह अधिकार दिया है कि वह जनपद की स्थिति के अनुसार ग्राम पंचायतों के प्रधान पद का आरक्षण तय कर सकेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top