साइबर हेल्प सेन्टर बना ठगे गये युवकों का सहारा-वापस कराये रुपये

साइबर हेल्प सेन्टर बना ठगे गये युवकों का सहारा-वापस कराये रुपये

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में चल रहे साइबर हेल्प सेंटर की बेहतरीन सेवाओं के चलते नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में साइबर हेल्प सेंटर मुजफ्फरनगर ने एक नागरिक के हजारों रुपए वापस कराकर बेहतरीन काम किया है। पुलिस की सजगता से पीडित को वापिस मिले रूपयों के बाद जनता में वाह-वाह हो गई है।

दरअसल शहर के थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला पटेलनगर निवासी संजय कुमार गोयल द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिश्तेदार बनकर क्यू आर कोड भेजा गया तथा पेटीएम के माध्यम से धोखाधडी कर उससे 20,850 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेटीएम को ई-मेल भेजकर आवेदक के रुपये होल्ड कराये गये तथा कम्पनी से आवेदक के खाते में 20,850 रुपये वापस कराये गये।

इसके अलावा एक अन्य आवेदक पिंकू पुत्र धर्मपाल निवासी गांव नौना थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के डेबिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर फ्लिपकार्ट, फ्री रिचार्ज वॉलट के माध्यम से धोखाधड़ी कर 69,901 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट, फ्री- रिचार्ज को मेल भेजकर अभियुक्त द्वारा खरीदे गये सामान का ऑर्डर निरस्त कराते हुए कम्पनी से आवेदक के खाते में आंशिक रूप से 53,000 रुपये वापस कराये गये।

इसी प्रकार से एक अन्य आवेदक बसंत कुमार पुत्र ओमपाल निवासी चन्दहेडी रोड़ सफीपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित रिश्तेदार बनकर खाते में पैसे डलवाने के नाम पर यूपीआई के माध्यम से 10,990 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित कम्पनी को मेल भेजकर रुपये होल्ड कराये गये तथा आवेदक के खाते में 10,990 रुपये वापस कराये गये।

पीडितों के लगभग एक लाख रूपये वापिस कराने के बाद पुलिस द्वारा अब साइबर ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। आम जनता में साइबर हेल्प सेंटर की प्रशंसा की जा रही है

epmty
epmty
Top