आजम खान के हालात पर आता है रोना-माजिद सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। बसपा महानगर अध्यक्ष माजिद सिद्दीकी ने कहा कि बीमारियों के चलते अस्पताल में पडे पूर्व मंत्री और सपा के कददावर नेता आजम खान की तस्वीर को देखकर दिल रोने लगा है, लगता है जैसे गले मे अल्फाज ही खत्म हो गए हैं। एक व्यक्ति जो अपने समाज के हाथों से हथौड़ी और टायर पंचर के सामान को हटाकर कलम, कॉपी और किताब देना चाहता था। आज उसको भैंस चोर, बकरी चोर, किताब चोर बनाकर जेल की सलाखों के पीछे महीनों से डाला हुआ है। इससे भी अधिक आश्चर्य जनक बात यह है कि जिस पार्टी को आजम खान ने अपने खून पसीने और अपनी जिंदगी से सींचा था। आज वह पार्टी और उसके नेता आजम खान की रिहाई के लिए कुछ नही कर रहे हैं!
बहुजन समाज पार्टी के खतौली विधानसभा प्रभारी माजिद सिददीकी ने कहा है कि बड़े ही अफ्सोस की बात है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव व सपा अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव पूर्व मंत्री आजम खान के सहारे सत्ता की मलाई कई बार खाने के बाद भी आज संकट के दिनों में आजम खान इनके लिए अछूत बन गए हैं। बसपा नेता ने सवालियां लहजे में कहा है कि अगर मुलायम सिंह यादव के सामने इस तरह की परिस्थितियां आ जाती तो क्या पूर्व सीएम अखिलेश यादव ऐसे ही रियेक्ट करते?
बसपा नेता ने कहा है कि मेरा सवाल उन जमीर फरोश मुस्लिम नेताओं से भी है जो पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जवानी कुर्बान करते हैं। लेकिन उनके लबो पर आजम खान के लिए अखिलेश यादव से सवाल क्यों नही है? उन्होंने कहा है कि जमीर फरोश नेता आज फेसबुक इत्यादि सोशल मीडिया पर तो पूर्व मंत्री आजम खान की सलामती की दुआ की गुजारिश तो कर रहे हैं, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव से सड़कों पर आने के लिए नही कह रहे हैं। मेरा अखिलेश वादी इन नेताओं से कहना है कि जवानी कुर्बान करने के साथ साथ अपने नाम के आगे ''कौम का दलाल'' भी लिखना शुरू कर दें ताकि कौम आपकी असलियत से बेजार हो सके।