कोरोना संकट के बीच सज रहा है साप्ताहिक पेठ बाजार

कोरोना संकट के बीच सज रहा है साप्ताहिक पेठ बाजार

खतौली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपना कहर बरपा रही है। ऑक्सीजन से लेकर कोरोना की दवाई प्राप्ति के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना की भयावह होती स्थिति को थामने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तमाम पाबंदियां लागू कर अपने सतत प्रयास कर रही हैं। जिले में साप्ताहिक बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को मद्देनजर रखते हुए इनके लगाने पर बंदिश लगा दी गई है। लेकिन खतौली में कोरोना महामारी के संकट के बीच शुक्रवार को पैंठ बाजार सजा दिया गया। जिसके चलते तमाम पाबंदियों को पार करते हुए लोग शुक्रवार के पैंठ बाजार में सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंचे।

दरअसल शुक्रवार को कस्बे के नवीन मंडी स्थल पर साप्ताहिक पैंठ बाजार लगाया जाता है। जिसमें दूरदराज के जनपदों के अलावा आसपास के शहरों व कस्बों के लोग अपनी दुकानें लगाने के लिए आते हैं। इस साप्ताहिक पैंठ बाजार में खतौली और उसके आसपास के इलाके की भारी भीड़ अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंचती है। कोरोना संक्रमण की महामारी के विकराल रूप को थामने के लिए योगी सरकार के आदेशों पर प्रशासन की ओर से जनपद में लगने वाले सभी साप्ताहिक पैंठ बाजारों पर पाबंदियां लगा दी गई हैं। लेकिन शुक्रवार को तमाम पाबंदियों के बावजूद नगर के नवीन मंडी स्थल पर आम शुक्रवार की तरह पैंठ बाजार सजाया गया। दुकानदार भी आम दिनों की तरह ही साप्ताहिक पैेंठ बाजार में अपनी दुकानें लगाने के लिए पहुंचे। बाजार सजने की जानकारी पर खतौली और आसपास के इलाके के लोगों को जानकारी हुई तो वह भी अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए पैेंठ बाजार में पहुंच गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का दूर तक भी पालन होता हुआ दिखाई नहीं दिया। दुकानदार और ग्राहक भी एक दूसरे से बिना मास्क लगाए ही रूबरू होते हुए नजर आए। कस्बे के जिम्मेदार नागरिकों ने शुक्रवार को पैंठ बाजार सजाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है।

खतौली में शुक्रवार को पैंठ बाजार ऐसे हालातों के बीच सजाया गया है जब एसडीएम खतौली और सीओ खतौली के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व पुलिस नगर में मास्क लगाओ अभियान चलाते हुए सड़कों पर उतरकर बिना मास्क घूमने वालों के चालान काट रही है। नवीन मंडी स्थल पर सुरक्षा के लिए पुलिस चैकी भी बनाई गई है। शायद उसकी नजर भी नवीन मंडी परिसर में लगे साप्ताहिक बाजार पर नहीं गई। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान में खतौली पुलिस की निगेहबान आंखे मास्क ना लगाने वालों की भीड में महज दस लोगों को खोजकर उनका चालान कर पाई थी।





Next Story
epmty
epmty
Top