CM के दूरदर्शी नेतृत्व से कोरोना का गिर रहा ग्राफ-कपिल

CM के दूरदर्शी नेतृत्व से कोरोना का गिर रहा ग्राफ-कपिल

मुजफ्फरनगर । प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित की गई निगरानी समिति के डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण कर उसकी कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं टीम सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट से जूझ रही जनता को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना मरीजों के लिये निगरानी समिति गठित कर डोर टू डोर सर्वेक्षण करने तथा कोरोना के लक्षण वाले लोगों को दवाई की किट वितरित किये जाने के निर्देश दिये थे तथा जनप्रतिनिधियों को इस कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा था।


इसी के क्रम में बृहस्पतिवार को नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने गांधी कॉलोनी में निगरानी समिति के कार्य का निरीक्षण कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि निगरानी समिति का गठन किये जाने से प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है तथा रिकवरी रेट में भी बढोतरी हो रही है।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल व दूरदर्शी नेतृत्व का ही परिणाम है कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढकर 91.4ः तथा पॉजिटिविटी रेट 22ः से घटकर 2.45ः हो गया है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल की हर ओर प्रशंसा हो रही है तथा उनकी कार्यशैली का परिणाम है कि नीति आयोग ने भी योगी मॉडल की प्रशंसा करते हुए अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से उसे लागू करने को कहा है। उन्होंने बताया कि इस निगरानी समिति में नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड के सभासद, नगर पालिका सफाई नायक, क्षेत्रीय आशा, आंगनबाडी आदि कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, सफाई कर्मी, आंगनबाडी व आशा को जिम्मेदारी दी गई है। ये निगरानी समिति घर-घर जाकर टैंप्रेचर, ऑक्सीजन आदि की जांच करती है। यदि कोरोना के लक्षण प्रतीत होते हैं तो उन्हें तुरंत आइसोलेशन किट देते हैं। कपिल देव ने कहा कि निगरानी समिति वास्तव में बधाई की पात्र है। सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश बहुत जल्द इस महायुद्ध में विजयी होगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड सभासद प्रेमी छाबडा, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, पालिका अधिशासी अधिकारी हेमराज आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top