कोरोना की मार-सप्ताह भर के लिए तहसील और रजिस्ट्री कार्यालय बंद
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की कहर बरपा रही दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय करने शुरू कर दिए गए हैं। जिले की सदर तहसील में कई अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से 26 अप्रैल से लेकर 2 मई तक तहसील को बंद कर दिया गया है।
सोमवार को दस्तावेज लेखक संघ, दस्तावेज विक्रेता एवं तहसील बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर चारों तरफ मचे हाहाकार के संबंध में गंभीरता के साथ विचार किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर कई अधिवक्ता और दस्तावेज लेखक पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण का तहसील सदर में और अधिक विस्तार ना हो, इसके लिए तहसील को पूरी तरह से बंद रखा जाना जरूरी है। सर्वसम्मति से बैठक में 26 अप्रैल से 2 मई तक सदर तहसील को बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया। जिसकी प्रतिलिपि एसडीएम सदर दीपक कुमार को भी भेजी गई। बैठक में तय किया गया कि सोमवार 26 अप्रैल से शनिवार तक तहसील सदर में पूर्णतः तहसील कार्य नहीं होगा। उधर जनपद की बुढ़ाना तहसील के अधिवक्ताओं ने भी जनपद और तहसील क्षेत्र में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए अगले 1 सप्ताह तक तहसील में नहीं आने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि जब अधिवक्ता ही तहसील में कामकाज से नहीं पहुंचेंगे तो किस तरह से तहसील का कामकाज चल सकेगा। इस तरह से बुढ़ाना तहसील के भी बंद रहने के हालात उत्पन्न हो गए हैं।