पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 3 शिक्षकों की कोरोना ने ले ली जान
मुजफ्फरनगर। देशभर के साथ जनपद में चल रही कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपाते हुए लोगों की जान लेकर जा रही है। आज 3 शिक्षकों की मौत हो जाने से समूचे शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण मौत का शिकार हुए तीनों शिक्षक हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर रहे थे।
बृहस्पतिवार का दिन शिक्षा जगत के साथ समाज के लिये बुरी खबर लेकर आया। शहर के डीएवी इंटर काॅलेज के अंग्रेजी के प्रवक्ता विनोद कुमार की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दुखद मौत हो गई है। दिवंगत हुए शिक्षक शहर की एटूजेड कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे थे। इसके अलावा शहर के जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिक्षक राजीव शर्मा की भी बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है। गांधी कॉलोनी के एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका अंजना अग्रवाल ने भी आज कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के बाद दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान बुखार आने से उक्त तीनों शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके चलते परिजनों द्वारा उनका उपचार कराया जा रहा था। बृहस्पतिवार को उन्होंने जिंदगी से हार मान ली और मौत उनके जीवन को लेकर चली गई। शहर के लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के एक अन्य शिक्षक की भी कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई थी। कोरोना की इस महामारी के दौर में भी नेताओं की पंचायत चुनाव जीतने की चाह ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को शहर से लेकर गांव देहात तक चारों तरफ पहुंचवा दिया है। जिसके चलते लाॅकडाउन जैसे प्रतिबंधात्मक उपाय सरकार को करने पड रहे है।