इधर बढा कोरोना संक्रमण- उधर दूर हुआ वैक्सीन की बाबत डर
मुजफ्फरनगर। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना लगातार ऊंचाई की तरफ बढ़ रहे हैं। अचानक से आए महामारी के इस उछाल से चिंतित हुए लोगों के मन के भीतर बैठे कोरोना वैक्सीन के डर को इस संक्रमण ने एकदम से दूर कर दिया है। जीवन बचाने के लिए लोग रोजाना बड़ी संख्या में जिला अस्पताल व अन्य कोविड-19 सेंटरों पर पहुंचते हुए कोरोना से बचाव का टीका लगवा रहे हैं।
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना संक्रमण के आंकडों में मामूली से सुधार के बीच बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल समेत अन्य कोविड-19 सेंटरों पर कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लगवाने के लिए पहुंचे। टीका लगवाने के बाद लोगों को भारी राहत मिलती महसूस हुई। इस बाबत जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीका लगवाने में उन्हें जरा सा भी डर नहीं लगा है और ना ही किसी तरह की परेशानी महसूस हुई है।
वह पहले की तरह ही खुद को आराम जनक स्थिति में महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के बीच कुछ लोगों ने कोरोना वैक्सीन के प्रति काफी भ्रांतियां फैला रखी हैं जो किसी भी दशा में सही नहीं कही जा सकती। जीवन रक्षक वैक्सीन के प्रति भ्रांतियां फैलाना सीधे-सीधे लोगों के जीवन से खिलवाड़ है। उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि कोरोना का टीका लगवाने की सीमा में आने वाले लोगों को बिना किसी डर भय के वैक्सीन लगवाकर खुद के साथ साथ परिवारजनों व समाज को कोरोना के संक्रमण के बचाव से सुरक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना पूरा सहयोग दें और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाकर रखें और घर से बाहर निकलते समय मास्क का जरूर प्रयोग करें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित हैं तो समाज सुरक्षित है और समाज सुरक्षित है तो देश सुरक्षित है।