मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास में घुसा कोरोना, मिले चार संक्रमित

मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास में घुसा कोरोना, मिले चार संक्रमित

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश और जिले में लगातार अपने पांव पसार रहा कोरोना संक्रमण प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के घर तक जा पहुंचा है। कराई गई कोरोना की जांच में मंत्री के परिवार के दो सदस्यों के अलावा 2 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार लोगों को अपने निशाने पर लेते हुए उन्हें संक्रमित कर रही है। पिछले साल आई कोरोना की पहली लहर के मुकाबले संक्रमण की दूसरी लहर इतनी तेजी से अपने पांव पसार रही है कि रोजाना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के परिवार के 2 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

इतना ही नहीं उनके आवास के 2 कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया है कि वह स्वयं पूरी तरह से स्वस्थ हैं और स्वयं को कोरोना के संक्रमण से कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन करते हुए बचाकर रखे हुए हैं। परिवार के दो सदस्यों के अलावा दो अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थय विभाग ने संक्रमितों को आइसोलेशन में भेजने के साथ-साथ अत्यंत सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि अभी उनके लिए चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का माहौल है। ऐसे हालातों के बीच वह अपनी गतिविधियों को सीमित तरीके से लगातार जारी रखेंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top