कांग्रेसियों ने मतदाता सूचियों को लेकर काटा हंगामा-दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। कांग्रेसियों ने ब्लाक कार्यालय पर बीएलओ पर मतदाता सूचियों में नाम काटने और जोडने में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए काफी समय तक हंगामा काटा और बाद में खंड विकार अधिकारी को ज्ञापन सौपकर विसंगतियों को दूर किये जाने की मांग की। अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देकद हुगामा कर रहे कांग्रेसियों को शांत कराया।
बुधवार को बघरा ब्लॉक में अब्दुल्ला काजी प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों क्षेत्र के ग्रामीणों ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ और संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी के विरुद्ध प्रदर्शन किया और चुनाव आयोग व अन्य संबंधित अधिकारियों के नाम विकास खण्ड अधिकारी बघरा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अब्दुल्ला काजी ने कहा कि बीएलओ और अन्य अधिकारी गलत तरीके से मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं।
जिन लोगों ने अपनी वोट बनवाने के लिए कागज दिए थे उनके नाम मतदाना सूची में शामिल होकर नही आये। ठीक इसके उलट जिल मतदाताओं के नाम पिछली मतदाता सूची में थे। मोजूदा मतदाता सूची से उनके नाम काट दिये गये है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ व अधिकारियों द्वारा अपने आकाओं के इशारे पर लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है यदि सरकार निष्पक्ष रुप से चुनाव कराने में सक्षम नहीं है तो वह अपने लोगों को ही पद दे दे और इस तरह सरकार जनता का पैसा चुनाव के नाम पर बर्बाद ना करें। धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में सलेक सैनी, पंकज सैनी, यासिर शारिक, अतीकउर रहमान, नईम अंसारी, शकेब, सुल्तान, मुकीम सैफी, माज, अकबर, साजिद अंसारी आदि मतदाता शामिल रहे।