कांग्रेस ने की रात्रि कर्फ्यू के समय में परिवर्तन की मांग
मुजफ्फरनगर। कांग्रेस नेता मौहम्मद तारिक कुरैशी ने जिला अधिकारी को एक पत्र भेजकर कोरोना संक्रमण की वजह से लागू किए गए रात्रि कर्फ्यू के समय में परिवर्तन किए जाने की मांग की है।
शनिवार को कांग्रेस नेता मौहम्मद तारिक कुरैशी ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एक पत्र भेजकर बताया है कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा रात्रि कर्फ्यू की घोषणा करते हुए उसे आज रात से लागू कर दिया गया है। कर्फ्यू का समय रात्रि 9.00 बजे से लेकर सवेरे 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। पत्र में उन्होंने बताया है कि संभवतया आगामी 13 अप्रैल से रमजान माह की शुरुआत होने जा रही है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण मस्जिदों में रात के समय तरावीह की नमाज भी अदा नहीं हो पाई थी। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग उठाई है कि अगर रात्रि कर्फ्यू का समय 09.00 के स्थान पर 10.00 बजे से कर दिया जाता है तो तरावीह की नमाज कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करते हुए मस्जिदों में अदा की जा सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि एक बड़े धर्म की आस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए रात्रि कर्फ्यू का समय परिवर्तित किया जाए।