सिटी मजिस्ट्रेट ने दवा उपलब्धता को लेकर सुभाष चौहान से की वार्ता

सिटी मजिस्ट्रेट ने दवा उपलब्धता को लेकर सुभाष चौहान से की वार्ता

मुजफ्फरनगर। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान को बुलाकर दवाईयों की कालाबाजारी को रोकने एवं कोरोना काल की भयावक महामारी को देखते हुए उचित मूल्य पर सभी को दवाएं उपलब्ध कराये जाने को लेकर काफी समय तक बातचीत की।

शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने लगातार प्राप्त हो रही कोरोना संक्रमण की दवाओं की कालाबाजारी की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एडं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान को बुलाकर वार्ता की और कहा कि कोरोना संक्रमण के रूप में आई महामारी की भयावकता को देखते हुए सभी दवा व्यापारियों को सरकार की गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करें।

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सभी दवा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को यथा अनुसार खोल सकते हैं। परंतु साप्ताहिक बंदी के तहत मंगलवार को पूर्णतया थोक दवा बाजार बंद रहेगा। बैठक समाप्ति के बाद जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने जनपद के सभी दवा व्यापारियों से अनुरोध किया है कि सभी दवा व्यापारी सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और किसी भी प्रकार की दवाओं की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग ना करें। संस्थान पर कार्य करते समय मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। सभी दवा कारोबारी अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले प्रत्येक दवा व्यापारी अथवा मरीज को भी मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आवाहन करते रहे। क्योंकि हमारे दवा व्यापारी भी कहीं ना कहीं भयावक महामारी से ग्रसित हो चुके हैं। अतः सभी लोग अपना ध्यान रखें और स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें।



Next Story
epmty
epmty
Top