चौरी चौरा महोत्सव-महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर शहीदों का किया सम्मान

चौरी चौरा महोत्सव-महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर शहीदों का किया सम्मान

मुजफ्फरनगर। चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत 11 वीं शताब्दी के प्रतापी शासक एवं पराक्रमी योद्धा महाराजा सुहेलदेव की जयंती के मौके पर नुमाईश मैदान में आयोजित किये गये समारोह में शहीदों के परिजनों को माल्यार्पण करने के बाद शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया।

मंगलवार को शहर के मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान में शहीद स्मारक पर 11 वीं शताब्दी के प्रतापी शासक एवं पराक्रमी योद्धा महाराजा सुहेलदेव की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर मुजफ्फरनगर में महाराजा सुहेलदेव स्मारक व सिखेडा थाना क्षेत्र की चितौड़ा झाल की विकास योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया। महाराजा सुहेलदेव जयंती के मौके पर प्रदेश के व्यवसासिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल व डीएम सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को फूल देकर सम्मानित किया गया और सीडीओ आलोक यादव ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को फूल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल का एडीएम आलोक यादव ने फूल देकर स्वागत किया। प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के पावन मौके पर महाराजा सुहेलदेव जयंती मनाई जाती है। महाराजा सुहेलदेव जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गीत गाकर की गई। और बालिकाओं ने बसंत पंचमी के गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं व गणमान्य व्यक्तियांे ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि देकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव पर शहीदों के परिजनों को शॉल व फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।

महाराजा सुहेलदेव की जयंती के कार्यक्रम में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, एडीएम अमित कुमार, एडीएम आलोक कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार, एसडीएम अजय अम्बष्ट, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, सीओ सिटी कुलदीप सिंह सहित भारी भीड़ मौजूद रही।

Next Story
epmty
epmty
Top