अव्यवस्था- मेडिकल कॉलेज फिर सुर्खियों में-दारोगा ने लगाया लापरवाही का आरोप

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कोविड-19 मरीजों के इलाज में लापरवाही के आरोपों को लेकर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। 3 दिन पूर्व 6 माह की गर्भवती महिला की मौत के बाद हुए हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को फिर से उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा का एक नया वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दारोगा ने अस्पताल प्रबंधन पर अपनी बेटी को समुचित इलाज ना दिए जाने का आरोप लगाया है।
दरअसल शासन द्वारा कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 वार्ड अस्पताल के रूप में निर्धारित किया गया है। जहां जिले भर के कोरोना संक्रमित मरीजों के आसपास के जनपदों के कोरोना पीडित इलाज के लिए ले जाए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद से ही बेगराजपुर का मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज मरीजों के प्रति बरती जा रही लापरवाहियों व उन्हें समुचित इलाज ना दिये जाने के आरोपों को झेल रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन जा रहा है कि जिस दिन मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मरीजों से दुर्व्यवहार और समय से समुचित इलाज ना दिए जाने की शिकायतों को लेकर हंगामे ना होते हो। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज मैं फैली अव्यवस्थाओं के संबंध में लगातार शिकायतें मिलने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान भी कई बार मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज का दौराकर अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाएं सुधारने की चेतावनी दे चुके हैं। लेकिन अस्पताल में बेपटरी हुई सभी व्यवस्थाएं तमाम निरीक्षण और चेतावनी के बावजूद पटरी पर नहीं लौट पा रही हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर अपनी बेटी के इलाज में कोताही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके चलते अस्पताल परिसर में काफी समय तक हंगामा उतरा रहा और लोग अस्पताल प्रबंधन को लेकर बुरी तरह से रोष व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन से समुचित कार्यवाही किए जाने की मांग करते रहे।
