चेयरपर्सन को निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी, कटेगा एक दिन का वेतन

चेयरपर्सन को निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी, कटेगा एक दिन का वेतन

मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने औचक्क निरीक्षण कर कर्मचारियों की कर्तव्य परायणता देखी तो कर्मचारी अपनी डयूटी से गायब मिलें। चेयरपर्सन ने कर्मचारियों की लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताते हुए गैरहाजिर मिले कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

चेयरपर्सन सोमवार को सवेरे 10 बजकर 15 मिनट पर टाऊनहाल पहुंची और अधिशासी अधिकारी आईएएस अमृतपाल कौर के साथ पालिका के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करने के लिए निकल पडी। इस दौरान जब चेयरपर्सन ने हाजिरी रजिस्टर चैक किया तो कई अधिकारी और कर्मचारीगण गैर हाजिर मिलें। चेयरपर्सन ने इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई और गैर हाजिर मिले कमियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।


चेयरपर्सन ने कहा कि रोजी-रोटी देने वाले काम के प्रति लापरवाही किसी के लिए भी सही नही है। उन्होंने कर्मचारियों कों अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी। अधिशासी अधिकारी आईएएस अमृतपाल कौर के साथ सभी अनुभागों का निरीक्षण करते हुए चेयरपर्सन ने कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाई जाये। उन्होंने कहा कि लंबित कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाना पालिका और शहरवासियों के हित में है।


पालिकाकर्मी सिकमी प्रकरण में तेजी लायें और जल्द से जल्द फाईलें तैयार करें। उन्होने कहा कि 14 वें वित्त आयोग के अंर्तगत होने वालें कामों को जल्द से जल्द पूरा करें, जिससेेेे 14वें वित्त आयोग के अंर्तगत आया हुआ धन लैप्स ना हो जाये। विभागीय जेई को उन्होंने बाकी बचे कार्यों के ई-टेंडर आज ही जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि जेई फील्ड में हो रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करें। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा शहर की जनता को हमसे बहुत आशाएं हैं और हम उनको पूरा करने का प्रयास भी कर रहे हैं उसमें मुझे पालिकाकर्मियों का सहयोग भी चाहिए। जिससे हम मिलजुल कर शहर का और अच्छा विकास कर सकें। इस अवसर पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी सुश्री अमृत पाल कौर, टीएस आरडी पौडवाल, अवर अभियंता कपिल कुमार, ओ एस पूरन चंद पाल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, मीडिया प्रभारी एसके बिट्टू व नगर पालिका परिषद के समस्त लिपिक गण, कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top