चेयरपर्सन ने लोकार्पण कर लोगों को समर्पित की सड़क

चेयरपर्सन ने लोकार्पण कर लोगों को समर्पित की सड़क

मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने आज पालिका द्वारा सरवट फाटक से गांधी वाटिका तक निर्मित कराई गई सड़क का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि वह चुनाव के दौरान किये गये वादें विकास किया है-विकास करेंगे को सार्थक करने के प्रयासों में जुटी हुई है।

शहर की गांधी काॅलोनी स्थित गांधी वाटिका में आयोजित किये गये समारोह में बुधवार की देर शाम चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने 14वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के अंतर्गत पालिका द्वारा सरवट फाटक से गांधी काॅलोनी पार्क के पास तक निर्मित कराई गई सीसी रोड़, डेंस रोड़ तथा नाली निर्माण के कार्य का लोकार्पण कर उन्हें शहरवासियों को समर्पित किया। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि मैने चुनाव के दौरान विकास किया है-विकास करेंगे का नारा दिया था जिसे वह पूरा करने के प्रयासों में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे सबका साथ-सबका विकास को पूरा करने की जिम्मेदारी मैने उठाई है। शहर का बिना किसी भेदभाव के विकास कराया जा रहा है। क्षेत्रीय सभासद प्रेमी छाबड़ा एवं विवेक चुघ ने कहा कि चेयरपर्सन चुनाव में किये वादे पर खरी उतर रही है।


इस मौके पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल समाजसेवी व उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल, सभासद प्रेमी छाबड़ा व विवेक चुघ, पवन छाबड़ा, सागर वत्स, राकेश ढींगरा, पंकज ढींगरा, आशुतोष कुमार, मुकुल दुआ, पालिका के चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, इंस्पेक्टर उमाकांत शर्मा, कार्यालय अधीक्षक संजय पुंडीर, लिपिक पूर्णचंद पाल, मनोज बालियान, स्टेनों अध्यक्ष गोपाल त्यागी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट:सत्येन्द्र ठाकुर

Next Story
epmty
epmty
Top