बड़े स्तर पर चलेगा अभियान- जानिए कहाँ-कहाँ होगा टीकाकरण
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों के लिए क्लस्टर बनाकर वृहद स्तर से कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए 3 ब्लाॅकों में तथा शहरी क्षेत्र में एक क्लस्टर बनाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि कल सोमवार से शहर के क्षेत्र गांधी काॅलोनी एवं द्वारकापुरी में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए गांधी काॅलोनी व द्वारकापुरी को एक क्लस्टर के रूप में बनाया गया है इसके साथ ही खतौली पुरकाजी एवं जानसठ को भी इसमें सम्मिलित किया गया है जिनमें 21 जून से लेकर 23 जून तक विभिन्न टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां पर नागरिक अपनी सुविधा अनुसार अपने निकटतम केंद्र पर टीका लगवा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के गांधी काॅलोनी एवं द्वारकापुरी में छह स्थानों गांधी वाटिका गांधी काॅलोनी, बारात घर पचेंडा रोड, गुरुद्वारा गली नंबर 10 गांधी काॅलोनी, देवोंपम किड्स स्कूल लिंक रोड, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल गांधी काॅलोनी एवं ए एस जे माॅल द्वारकापुरी भोपा रोड पर नागरिक अपना टीकाकरण करा सकते हैं ,जिसके लिए उन्हें अपने साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड में से कोई भी एक आईडी लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर आए तथा वहीं पर रजिस्ट्रेशन करा कर अपना टीकाकरण करा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर आकर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं तथा कोविड प्रोटोकाॅल का अवश्य पालन करें।